एनटीपीसी कनिहा में हिंदी दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Odishabarta,Bureau

एनटीपीसी कनिहा में हिंदी दिवस (14 सितंबर, 2021) का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक (तालचेर कनिहा) श्री के एस राव, अन्य महाप्रबंधक गणों एवं यूनियन एवं एशोसिएसन के प्रतिनिधि गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर वरि. प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती शिल्पा डुंगडुंग ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात श्री विजय गोयल, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) द्वारा माननीय गृह मंत्री जी श्री अमित शाह जी का संदेश, एवं श्री सरित माहेश्वरी, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन) द्वारा विद्युत मंत्री श्री आर के सिंह जी का संदेश, सभी कर्मचारियों के साथ साझा किया गया।

हिंदी दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में श्री राव ने दी दिवस की बधाई देते हुए संचार एवं कार्यालय के कामकाज में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों से अपने कामकाज अधिक से अधिक हिंदी में करने का अनुरोध किया।

समारोह में एनटीपीसी कनिहा में 1 से 14 सितंबर, 2021 के दौरान हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी क्विज़, हिंदी भाषण, हिन्दी कहानी लेखन, हिन्दी अनुवाद आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को श्री राव एवं सभी महाप्रबंधक गणों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। पुरस्कार विजेताओं में कर्मचारियों सहित, गृहिणियां, स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक, सहित एनटीपीसी कनिहा के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एशोसिएसन के प्रतिनिधि गण एवं कर्मचारी गणों की गरिमामयी उपस्थिती रहीं गृहिणियां के पुरस्कार, तन्वी संगम (महिला क्लब) में तन्वी संगम की अध्यक्षा श्रीमति के स्वर्णलता राव एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गणों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरि. प्रबंधक (मा.संसा.-राजभाषा) श्रीमती शिल्पा डुंगडुंग ने किया।