बालप्रतिभारायगढ़कीबेटीख्यातिकुमारमिरीकेशास्त्रीयगायनसेहोगारायपुरमेंइंडियाईएसजीसम्मेलनकाशुभारंभ

Khyati Kumar Child Prodigy in Indian Classical Music

Odishabarta

रायपुर में इंडिया ईएसजी सम्मेलन, सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी के ज्वलंत विषयों पर विचारमंथन करने जुटेंगे देशभर के कॉर्पोरेट लीडर

रायपुर (छत्तीसगढ़) – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिया ईएसजी सम्मेलन 12 अगस्त 2023 को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित हो रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर से सीएसआर, ईएसजी  (एनवायरमेंट सोशल गवर्नेंस) और सस्टेनेबिलिटी के विद्वान हिस्सा लेकर ज्वलंत विषयों पर विचारविमर्श करेंगे। सम्मेलन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि के 9 बजे तक चलेगा।

सभा के उद्घाटन सत्र को अत्यधिक गरिमामय स्वरूप देने एवं माधुर्य बढ़ाने के लिए शास्त्रीय गायन का समन्वय किया गया है। सभा के शुभारंभ में 14 वर्षीय शास्त्रीय गायिका और बाल प्रतिभा ख्याति कुमार मिरी (रायगढ़ घराना) प्रारंभिक सत्र में दर्शकों को अपनी विशिष्ट गायन शैली और अनोखी प्रतिभा से सभा को मोहित करेंगी। संगीतिक सत्र की अध्यक्षता प्रसिद्ध नृत्यांगना (भरतनाट्यमसंगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के गर्वनिंग काउंसिल की सदस्या सुश्री मोनिका चंदागीतांजलि डांस अकादमी, बिष्णुपुर, शिलोंग की संस्थापक निदेशक करेंगी। 

ख्याति कुमार, अपनी शास्त्रीय कौशल का प्रदर्शन हेतु विभिन्न लोकप्रिय रागों जैसे राग बहार, राग भूपाली, राग अहिल्या बिलावल, राग पूरिया, राग शुद्ध कल्याण, और राग मालकौंस आदि मेंबंदिशप्रस्तुत करेंगी। हारमोनियम पर गुरु किशन मौर्य (रायपुर); तबला पर गुरु छबी लाल मालाकार (रायगढ़); और पखवाज पर गुरु दमरुधर मालाकार (रायगढ़) संगत करेंगे। 

संगीत के प्रति अत्यंत समर्पित एवं लगनशील नन्हीं प्रतिभा ख्याति कुमार, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित प्रसिद्ध ओपी जिंदल स्कूल की एक उत्कृष्ट छात्रा हैं, वह विद्वान प्राचार्य श्री आरके त्रिवेदी के मार्गदर्शन में वर्तमान में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। वह रायगढ़ स्थित चक्रधर कला एवं संगीत महाविद्यालय में संगीत की नियमित छात्रा जहाँ पर वह कलागुरु वेदमणि सिंह ठाकुरगुरुमाता चंद्रा देवांगन, गुरु देवलाल देवांगन के सानिध्य, मार्गदर्शन एवं निर्देशन में गायन कला की साधना कर रही है। 

इंडिया सीएसआर के संस्थापक एवं सीएसआर विषय के जानेमाने विद्वान रुसेन कुमार ने आज यहाँ बताया कि विषय केंद्रित चर्चा सत्रों में विभाजित इस अति गरिमापूर्ण सम्मेलन में कंपनियों के सामाजिक उत्तरदायित्व, पर्यावरणीय उत्तरदायित्व एवं कॉरपोरेट गवर्नेंस विषयों के नवीनतम विषयों पर विचारमंथन होगा। 

विशेष वक्ता आईआईएम रायपुर के निदेशक – प्रो. रामकुमार ककानी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व सांसद – प्रदीप गांधी समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। संदीप राणे  (एमडी एवं सीडीओब्रिलियोबेन कैपिटल कंपनी) एवं पुनित कत्याल (सीईओ, विविड एमिशन रिडक्शन यूनिवर्सल प्राइवेट) सम्मेलन के विशिष्ट वक्ता होंगे। 

उद्घाटन सत्र के अतिथि एवं वक्तागण

रवि भटनागर (निदेशकविदेश मामले और साझेदारी, दक्षिण एशियारेकिट (डेटॉल), मयंक गांधी (ग्रामीण विकास विशेषज्ञमुंबई),  सीता राम गुप्ता (सीएसआर और ग्रामीण विकास विशेषज्ञभरतपुर संयोजकसमृद्ध भारत अभियान), पुनित कत्याल (सीईओ, विविड एमिशन रिडक्शन यूनिवर्सल प्राइवेट), सुनील रामदास अग्रवाल (फिलांथ्रोपिस्ट चेयरमैनरामदास द्रौपदी फाउंडेशन), डा. संजय गांधी (संस्थापक एवं एमडीएस्पायर नॉलेज एंड स्किल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड), रुसेन कुमार (संस्थापक एवं प्रबंध संपादकइंडिया सीएसआर) 

विभिन्न सत्रों में विद्वान वक्तागण

संदीप राणे  (एमडी एवं सीडीओब्रिलियोबेन कैपिटल कंपनी), ऋषि पठानिया ( उपाध्यक्ष सीएसआरयूपीएल लिमिटेड), अभिषेक रंजन (वरिष्ठ निदेशक एवं ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी हेड ब्रिलियो), पवन कौशिक (लेखक एवं  कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख एम3एम इंडिया ग्रुप), डा. पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह (कंट्री हेडएशिया शिपिंग),  डॉ. राणा सिंह (निदेशक – चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना सीआईएमपी), दीपान्विता चक्रवर्ती ( क्षेत्रीय निदेशक, कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व एवं सतत विकास, एशिया प्रशांतकारगिल),  प्रोफेसर सपना नरूला (डीन मैनेजमेंट स्टडीजनालंदा विश्वविद्यालय), सकीना बेकर (प्रमुखसीएसआर, बॉश लिमिटेड एवं बॉश इंडिया फाउंडेशन), आशुतोष पंडित (संस्थापक और सीईओएसटीईएम लर्निंग), रमाकांत तिवारी (पूर्व सीईओ, महान कोल लिमिटेड एवं निदेशकसनस्टोन सोलर सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड), विवेक प्रकाश (उपाध्यक्ष और प्रमुख सीएसआरजुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड), अरुण अरोड़ा (कॉर्पोरेट संचार विशेषज्ञडायरेक्टर चेतक फाउंडेशन), राजन कुमार (निदेशकविज़न एक्सेस प्रोग्रामविज़नस्प्रिंग), गरिमा त्यागी (उपाध्यक्षप्रमुख एचआरबीपी, सोसाइटी जेनरल ग्लोबल सॉल्यूशन सेंटर), विवेक अग्रवाल (सीओओगोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड), डासंजय सिंह (प्रो. ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी) 

इंडिया ईएसजी सम्मेलन की प्रासंगिकता

दूसरे ईएसजी सम्मेलन का मुख्य थीमआत्मनिर्भर भारत में ईएसजी, सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी की बढ़ती भूमिका है। इस वार्षिक सम्मेलन को विचारविमर्श, अनुभवों के आदानप्रदान, मौलिक विचारों का समर्थन, उत्तरदायी पूर्ण एवं पारदर्शी कॉर्पोरेट व्यवहार आदि को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। इसमें अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या हिस्सा लेते हैं। पहला इंडिया ईएसजी सम्मेलन विगत वर्ष देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हुआ था। यह सम्मेलन ईएसजी (एनवायरमेंट सोशल गवर्नेंस) भारत में पर्यावरण मामलों की बढ़ती लोकप्रियता को उजागर एवं महत्व को रेखांकित करता है। 

इंडिया सीएसआर अवार्ड 

इस सम्मेलन के दौरान ही सीएसआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कंपनियों को 12वां इंडिया सीएसआर अवार्ड प्रदान किया जाएगा। देशभर से आने वाले वरिष्ठ सीएसआर एवं सोशल लीडर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।